Latest News

Happy Hug Day 2020 रिलेशनशिप में डालें रोमांस का तड़का, इन प्यार भरी शायरी के साथ

वैलेंटाइन वीक का 6वां दिन हग डे के रूप सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को गले लगाकर प्यार और अपनी फीलिंग्स भी जाहिर करते हैं। कहते हैं एक प्यार भरा हग सारे गिले-शिकवे दूर करने के लिए काफी होता है। यहां तक कि किसी बात पर हुई तकरार भी इससे आसानी से दूर की जा सकती है। तो अगर आप दोनों इस मौके पर एक ही शहर में हैं तो इस दिन एक-दूसरे से मिलकर इस दिन की बधाई दें, लेकिन अगर आप साथ नहीं तो वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर इन शायरी और फोटोज के जरिए भी आप अपने इमोशन्स को कर सकते हैं बयां।

Hug Day Shayari in Hindi

1. एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,

अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,

कब से हैं तड़प तुझे अपना बनाने की,

आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।

Happy Hug Day


2. बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,

अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,

लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो

Happy Hug Day



3. देखा है जब से तुझको मेरा दिल नहीं है बसमें,

जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूं, तेरा साथ चाहता हूं,

बांहों में तेरी रहना मैं दिन-रात चाहता हूं

Happy Hug Day


4. कोई कहे इसे जादू की झप्पी

कोई कहे इसे प्यार..

मौका खूबसूरत है

आ गले लग जा मेरे यार

Happy Hug Day
तोहफा प्यार का

यूं तो सच्चे दिल से प्रेमभरी भावनाओं का इजहार सभी के दिल को छू जाता है, पर जब मौका हो वैलेंटाइन डे का तो उपहार देने से भी पीछे नहीं रहना चाहिए। यहां यह बात मायने नहीं रखती कि तोहफा महंगा है या सस्ता। इसे पाकर चेहरे पर खिलने वाली मुस्कराहट अनमोल होती है। इसलिए इस वैलेंटाइन डे पर अपने स्वजनों के प्रति स्नेह साथ ही अपने खास शख्स के लिए ऐसा तोहफा चुनें जो उनके मन का हो। खास वैलेंटाइन डे के लिए बाजार में विभिन्न कंपनियों ने उतारी हैं दिल के आकार की चॉकलेट। चूंकि लाल रंग को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस रंग की एक्सेसरीज जैसे बेल्ट, बैग्स, वॉलेट, क्लच, कार्ड होल्डर, फिटनेस बैंड या वॉच, हेडफोन जैसी चीजें भी गिफ्ट कर सकती हैं।

Valentine Day Date 2020 :अगर फर्स्ट डेट को बनाना चाहते हैं यादगार, तो इन चीज़ों का रखें ख्याल
Valentine Day Date 2020 :अगर फर्स्ट डेट को बनाना चाहते हैं यादगार, तो इन चीज़ों का रखें ख्याल
यह भी पढ़ें
लाल रंग के आउटफिट्स भी में भर देते हैं ऊर्जा, आत्मविश्वास, साहस और रोमांच के रंग। वहीं हमारी भारतीय संस्कृति में शुभता का प्रतीक भी है लाल रंग। इसलिए अपने किसी खास के लिए, जिसके व्यक्तित्व में इन खूबियों को देखने की ख्वाहिश रखते हैं उनके लिए वैलेंटाइन डे पर लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस तोहफे के रूप में चुन सकते हैं। कुछ अलग हटकर तोहफा देने का दिल कर रहा है तो स्पा की एक्सेसरीज रखकर भी बना सकते हैं गिफ्ट हैंपर। इनके अलावा प्यार के स्लोगन लिखे कॉफी मग्स, टी-श‌र्ट्स, की-¨रग्स तो ऐसे उपहार हैं, जो हमेशा ही दिल को भाते हैं। इन पर तस्वीरें और अपना लव नोट प्रिंट करवाकर पर्सनलाइज गिफ्ट बनाने का भी ऑप्शन है आजकल मौजूद। लव लिखे ईयर¨रग्स, लॉकेट, ब्रेसलेट भी आपको आकर्षक डिजाइंस में मिल जाएंगे। अब उपरोक्त में से कोई भी तोहफा चुनें, इस बात की पूरी गारंटी है कि उसके साथ जुड़ा प्यार का संदेश उनके दिल तक पहुंच ही जाएगा।

Viewers: 40094

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper